एग्जिट पोल के बाद बोले मुख्यमंत्री शिवराज, MP में बीजेपी बनाएगी सरकार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ शनिवार को दतिया पहुंचे. उन्होंने यहां पर प्रसिद्ध देवी शक्तिपीठ पीतांबरा पीठ के दर्शन किये.....

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ( Photo Credit: PTI )

ग्वालियर-दतिया: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ शनिवार को दतिया पहुंचे. उन्होंने यहां पर प्रसिद्ध देवी शक्तिपीठ पीतांबरा पीठ के दर्शन किये. मंदिर में दर्शन करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी और वह यहां माई पीतांबरा का आशीर्वाद लेने आए हैं. सिंह अपने परिवार के साथ विशेष विमान से दतिया आए. हवाई पट्टी से वह सीधे पीतांबरा पीठ मंदिर पहुंचे. मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने मीडिया से केवल इतना ही कहा कि उन्होंने प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए पीतांबरा माई से प्रार्थना की है.

यह भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 नतीजे: वो 3 नेता जिनमें से एक के सर सज सकता है मुख्यमंत्री का ताज

एग्जिट पोल पर उनका कहना था कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत वाली भाजपा की सरकार बन रही है. हालांकि उन्होंने यह दावा भी नारे के साथ कर दिया, ‘‘अबकी बार 200 पार.’’ इसके बाद वह राजधानी भोपाल के लिए रवाना हो गए.

Share Now

\