नई दिल्ली, 16 जनवरी : भाजपा में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए टिकटों को लेकर लगातार मंथन हो रहा है. दिल्ली (Delhi) के बीजेपी ऑफिस में आज BJP उत्तराखंड (Uttarakhand) के कोर ग्रुप की बैठक होगी. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी, चुनाव सह प्रभारी आरपी सिंह और सीएम धामी समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे.
भाजपा का शीर्ष नेतृत्व रविवार को गोवा और उत्तराखंड के नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेगा. सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और पुष्कर सिंह धामी अपने-अपने राज्यों गोवा और उत्तराखंड के वरिष्ठ नेताओं के साथ भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करेंगे.
भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व गोवा और उत्तराखंड इकाइयों के साथ अलग-अलग बैठक करेगा. 40 सदस्यीय गोवा और 70 सदस्यीय उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होंगे और मतगणना 10 मार्च को होगी.
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री सावंत और धामी अपने राज्य के नेताओं के साथ मिलकर भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ चुने गए नामों पर चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्रियों सहित राज्य के दोनों नेताओं के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मिलने की संभावना है. चर्चा के बाद, अंतिम मंजूरी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम सीईसी के सामने रखे जाएंगे.
CM Pushkar Singh Dhami to attend BJP Uttarakhand core group meeting today at BJP office, Delhi. Union Home Minister Amit Shah to be present along with party president JP Nadda and others— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 16, 2022
बताया जा रहा है कि पहले गोवा के नेताओं के साथ और फिर बाद में उत्तराखंड इकाई के साथ बैठक होगी. यह भी पता चला है कि केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) द्वारा गोवा में पार्टी उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने से पहले, केंद्रीय नेतृत्व राज्य इकाई द्वारा चुने गए नामों पर चर्चा करेगा. गोवा भाजपा इकाई ने 40 विधानसभा सीटों में से 37 के लिए नामों का चयन किया है.