CM Nitish Kumar Viral Video: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह एक आईएएस अधिकारी के सामने हाथ जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. वह अधिकारी से कहते हैं कि मैं आपके पैर छूता हूं, कृपया समय पर काम पूरा करें. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार पटना में राघोपुर पुल के निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ले रहे थे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से पटना में कंगन घाट तक जेपी गंगा पथ के विस्तार के काम में तेजी लाने का आग्रह किया.
वहीं, सीएम नीतीश के इस वायरल वीडियो पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में इतना असहाय, लाचार और बेबस मुख्यमंत्री कोई नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: Patna Marine Drive Third Phase: मरीन ड्राइव के तीसरे फेज के उद्घाटन पर सीएम नीतीश कुमार छूने लगे इंजीनियर के पैर
सीएम नीतिश कुमार ने IAS अधिकारी के सामने जोड़ा हाथ
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar urges an IAS officer to speed up the work of extension of JP Ganga Path up to Kangan Ghat in Patna; tells him "I touch your feet, please finish the work on time." pic.twitter.com/82NoLnc1oO
— ANI (@ANI) July 10, 2024
इतना लाचार और बेबस मुख्यमंत्री नहीं देखा: तेजस्वी यादव
पूरे विश्व में इतना असहाय,अशक्त,अमान्य,अक्षम, विवश,बेबस,लाचार और मजबूर कोई ही मुख्यमंत्री होगा जो BDO, SDO, थानेदार से लेकर वरीय अधिकारियों और यहाँ तक कि संवेदक के निजी कर्मचारी के सामने बात-बात पर हाथ जोड़ने और पैर पड़ने की बात करता हो?
बिहार में बढ़ते अपराध, बेलगाम भ्रष्टाचार,… pic.twitter.com/5a5lY4Pq5t
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 10, 2024
तेजस्वी ने 'एक्स' पर लिखा- मुख्यमंत्री इतने मजबूर हैं कि अधिकारी तो छोड़िए एक कर्मचारी तक उनकी बात को नहीं सुनता है. इसका मुख्य कारण बिहार में बढ़ते अपराध, बेलगाम भ्रष्टाचार, पलायन एवं प्रशासनिक अराजकता है. इसलिए इसमें कर्मचारी व अधिकारियों का अधिक दोष भी नहीं है. एक कमजोर बेबस मुख्यमंत्री के कारण बिहार में होना वही है जो सेवानिवृत्त अधिकारियों ने ठाना है. क्योंकि अधिकारी भी जानते है कि ये 43 सीट वाली तीसरे नंबर की पार्टी के मुख्यमंत्री हैं. जब शासन में इकबाल खत्म हो जाए और शासक में आत्मविश्वास ना रहे, तब उसे सिद्धांत, जमीर और विचार किनारे रख ऊपर से लेकर नीचे तक बात-बात पर ऐसे ही पैर पड़ना पड़ता है. बहरहाल हमें कुर्सी की नहीं बल्कि बिहार और 14 करोड़ बिहारवासियों के वर्तमान व भविष्य की चिंता है.