Who Will Be CM: छत्तीसगढ़ में आज हो सकता है सीएम के नाम का ऐलान, जानें राजस्थान, मध्य प्रदेश पर कब खत्म होगा सस्पेंस
छत्तीसगढ़ में विधायक दल का नेता चुनने के लिए बीजेपी के नवनिर्वाचित 54 विधायकों की रविवार को बैठक होगी. बैठक के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा --इस पर ‘सस्पेंस’ खत्म होने की संभावना है.
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में विधायक दल का नेता चुनने के लिए बीजेपी के नवनिर्वाचित 54 विधायकों की रविवार को बैठक होगी. बैठक के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा --इस पर ‘सस्पेंस’ खत्म होने की संभावना है. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से पहले अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की थी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया, “बीजेपी विधायक दल की बैठक रविवार को होगी. पार्टी के तीन पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सर्बानंद सोनोवाल तथा पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम बैठक में मौजूद रहेंगे.” Who will be CM: दिग्गजों की छुट्टी कर नए चेहरों को मौका देगी बीजेपी, आम चुनाव 2024 को ध्यान में रखकर चुनेगी मुख्यमंत्री.
छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और राज्य के लिए पार्टी के सह-प्रभारी नितिन नबीन भी वहां मौजूद रहेंगे. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 90 में से 54 सीट जीती हैं. वहीं 2018 में 68 सीट जीतने वाली कांग्रेस 35 सीट पर सिमट गई है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) एक सीट जीतने में कामयाब रही.
कौन होगा मुख्यमंत्री
यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर बीजेपी 2003 से 2018 तक तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके रमन सिंह को नहीं चुनेगी तो वह किसी ओबीसी या आदिवासी मुख्यमंत्री को चुनेगी. आदिवासी समुदाय से आने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साय, विधायक चुने जाने के बाद केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने वाली रेणुका सिंह, राज्य के पूर्व मंत्री रामविचार नेताम और लता उसेंडी तथा विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद सांसद पद से इस्तीफा देने वाली गोमती साय दावेदारों में शामिल हैं.
राजस्थान और मध्य प्रदेश के सीएम पर भी सस्पेंस
जल्द होगा राजस्थान के सीएम का ऐलान
केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पर जल्द ही निर्णय की जानकारी दी. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी के.चौबे ने बताया, 'जल्द ही एक सकारात्मक और नया संदेश आएगा. बीजेपी आलाकमान और राजस्थान के सभी विधायक उचित समय पर निर्णय लेंगे. राजस्थान के लिए बीजेपी की बैठक आज या सोमवार को होने की संभावना है.
मध्य प्रदेश में मामा या कोई और?
मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह की छुट्टी होगी या नहीं इस पर भी सस्पेंस बना हुआ है. राज्य बीजेपी प्रमुख ने कहा कि विधायक और पार्टी आलाकमान तय करेंगे कि मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा. राज्य में विधायक दल की बैठक 11 दिसंबर को शाम 4 बजे होने वाली है.