Who will be CM: दिग्गजों की छुट्टी कर नए चेहरों को मौका देगी बीजेपी, आम चुनाव 2024 को ध्यान में रखकर चुनेगी मुख्यमंत्री
PM Modi , Amit Shah | Photo: PTI

नई दिल्ली: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शानदार जीत के बाद अब बीजेपी इन तीनों राज्यों में सरकार बनाने के लिए तैयार है. लेकिन अभी तक बीजेपी ने इन तीनों ही राज्यों में अपने सीएम का ऐलान नहीं किया है. कहा जा रहा है कि सीएम के नाम को लेकर बीजेपी में जोरदार मंथन चल रहा है. इस बीच कहा जा रहा है कि संभव है तीनों ही राज्यों में नए चेहरों को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना जाए. बीजेपी मुख्यमंत्रियों का चुनाव लोकसभा चुनाव 2024, यानी आम चुनाव 2024 को ध्यान में रखकर करने जा रही है. Who will be CM: वसुंधरा, शिवराज, रमन सिंह या कोई और? राजस्थान, MP, छत्तीसगढ़ में पिक्चर अभी बाकी है.

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से कहा कि बीजेपी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नए चेहरों को सीएम पद की जिम्मेदारी देगी. BJP के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जल्द ही तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जा सकती है, जो तीनों राज्यों में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठकों की निगरानी करेंगे, जिनमें विधानसभा के नेताओं का चुनाव किया जाएगा.

बीजेपी किसे बनाएगी सीएम

बीजेपी ने इस बार तीनों राज्यों में बिना सीएम फेस के चुनाव लड़ा. राजस्थान में सीएम पद के लिए अनेक नाम चर्चा में हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, राज्य पार्टी अध्यक्ष सी.पी. जोशी, दीया कुमारी और महंत बालकनाथ भी संभावितों की लिस्ट में शामिल हैं.

मध्य प्रदेश में सीएम पद के लिए लिस्ट में निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्रियों में प्रह्लाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय के नाम भी दावेदारों की सूची में शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ में भी पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावा प्रदेश BJP अध्यक्ष अरुण कुमार साव, नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक और पूर्व IAS अधिकारी ओ.पी. चौधरी भी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की लिस्ट में हैं.