![Who will be CM: वसुंधरा, शिवराज, रमन सिंह या कोई और? राजस्थान, MP, छत्तीसगढ़ में पिक्चर अभी बाकी है Who will be CM: वसुंधरा, शिवराज, रमन सिंह या कोई और? राजस्थान, MP, छत्तीसगढ़ में पिक्चर अभी बाकी है](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/12/cm-380x214.jpg)
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) को तीन हिंदी भाषी राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत मिली. मध्य प्रदेश में बीजेपी पहले से ही सरकार में थी. वहीं, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पार्टी कांग्रेस से सत्ता छीनने में बीजेपी रही. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इन तीनों राज्यों में जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने इन तीनों राज्यों में जीत तो हासिल कर ली लेकिन अभी सबसे बड़ा फैसला बाकी है. दरअसल सबसे बड़ा सवाल मुख्यमंत्री को लेकर है. इन तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री कौन होगा बीजेपी अभी तक ये डिसाइड नहीं कर पाई है. Who Will Be New MP CM? मैं सीएम पद का दावेदार नहीं हूं... मुख्यमंत्री पद पर संस्पेंस के बीच बोले शिवराज.
तेलंगाना और मिजोरम में ये होंगे सीएम
अन्य दो राज्यों में ऐसी स्थिति नहीं है. रेवंत रेड्डी तेलंगाना के मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं, जबकि जेडपीएम अध्यक्ष लालदुहोमा मिजोरम में मुख्यमंत्री पद संभालने के लिए तैयार हैं. तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी दक्षिणी राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक प्रेस वार्ता में खुलासा किया कि शपथ ग्रहण समारोह 7 दिसंबर को होने वाला है.
विधानसभा चुनावों में पार्टी को निर्णायक जीत दिलाने के लिए पहचाने जाने वाले रेड्डी तेलंगाना में कांग्रेस के सफल अभियान का चेहरा बनकर उभरे.
मिजोरम में, ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) के अध्यक्ष लालदुहोमा हाल के राज्य विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी की शानदार जीत के बाद मिजोरम के अगले मुख्यमंत्री बनने की ओर अग्रसर हैं.
बीजेपी किसे बनाएगी सीएम
बीजेपी ने इस बार तीनों राज्यों में बिना सीएम फेस के चुनाव लड़ा. राजस्थान में, बीजेपी को वसुंधरा राजे, दीया कुमारी और बाबा बालकनाथ के बीच एक चुनौतीपूर्ण निर्णय का सामना करना पड़ रहा है. या इसके अलावा पार्टी किसी अप्रत्याशित उम्मीदवार का नाम ले सकती है.
छत्तीसगढ़ में दिग्गज नेता रमन सिंह मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. इसी तरह, मध्य प्रदेश के चार बार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पांचवें कार्यकाल में वापसी की संभावना है. हालांकि शिवराज सिंह कह चुके हैं कि वे मुख्यमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं.