Mamata Banerjee Vs CBI: आप और कांग्रेस के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम के समर्थन में उतरे अखिलेश यादव, कहा- BJP सीबीआई से लोगों को डरा रही है
ममता बनर्जी के धरने पर बात करते हुए शिवसेना के संजय राउत ने कहा बंगाल जैसे बड़े राज्य की सीएम अगर धरना दे रही है तो यह विषय काफी गंभीर है. समझ नहीं आ रहा कि यह ममता बनर्जी vs सीबीआई की लड़ाई है या ममता बनर्जी vs बीजेपी की?
कोलकाता में ममता बनर्जी vs सीबीआई तनातनी से राजनैतिक माहौल गरमा चुका है. पूरे मामले में विपक्ष से ममता बनर्जी को साथ मिल रहा है. कांग्रेस और आप के बाद अब शिवसेना भी ममता बनर्जी के समर्थन में उतर आई है. ममता बनर्जी के धरने पर बात करते हुए शिवसेना के संजय राउत ने कहा बंगाल जैसे बड़े राज्य की सीएम अगर धरना दे रही है तो यह विषय काफी गंभीर है. समझ नहीं आ रहा कि यह ममता बनर्जी vs सीबीआई की लड़ाई है या ममता बनर्जी vममता बनर्जीs बीजेपी की? अगर सीबीआई का गलत इस्तेमाल हो रहा है तो यह देश के गौरव और सीबीआई की प्रतिष्ठा का सवाल है.
ममता बनर्जी की इस लड़ाई में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का भी समर्थन मिला है. अखिलेश यादव ने पूरे मामले में बीजेपी को निशाने पर लिया उन्होंने कहा "एक समय केंद्र CBI निदेशक से डरता था, अब वे CBI का उपयोग कर सभी को डराने की कोशिश कर रहे हैं. संस्थानों का दुरुपयोग किसने किया? अगर किसी ने संस्थानों का राजनीतिकरण किया है तो वह बीजेपी है." यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी vs सीबीआई: जानें कौन हैं पुलिस अफसर राजीव कुमार, जिनके लिए धरने पर बैठ गई ममता बनर्जी
इससे पहले रविवार को अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा कि बीजेपी सरकार की उत्पीड़नकारी नीतियों और CBI के खुलेआम राजनीतिक दुरुपयोग के कारण जिस तरह देश, संविधान और जनता की आजादी खतरे में है. उसके खिलाफ ममता बनर्जी जी के धरने का हम पूर्ण समर्थन करते हैं. आज देश भर का विपक्ष और जनता अगले चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए एकजुट है."
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस पूरे मामले पर अपनी सख्त प्रतिक्रिया दी है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मोदी जी ने लोकतांत्रिक और संघीय ढांचे का पूरा मजाक बना दिया है. केजरीवाल ने कहा कि कुछ साल पहले मोदी जी ने पैरामिलिट्री फोर्स भेजकर दिल्ली के एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफिस पर कब्जा कर लिया था. केजरीवाल ने कहा कि अब मोदी जी ऐसा कर रहे हैं. केंद्रीय एजेंसियों से पहले भी दो-दो हाथ कर चुके दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी-शाह की जोड़ी भारत और लोकतंत्र के लिए खतरा है.