तमिलनाडु: मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा किया
सीएम पलानीस्वामी (Photo Credit-PTI)

चेन्नई:  तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने राज्य में तूफान ‘गज’ से प्रभावित विभिन्न जिलों का मंगलवार को दौरा किया और प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्रियों का वितरण किया. तत्काल राहत एवं पुनरुद्धार कार्यों के लिए सोमवार को 1,000 करोड़ रुपये की घोषणा करने के बाद पलानीस्वामी ने आज सुबह पुदुकोट्टई और तंजावुर जिलों के प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस तूफान ने 16 नवंबर को यहां से करीब 300 किलोमीटर दूर नागपट्टिनम जिले के वेदारण्यम के पास राज्य के समुद्री तट पर दस्तक दी थी.

इसमें 46 लोगों की जान चली गई थी और दक्षिणी तमिलनाडु के करीब 10 जिलों में यह तूफान तबाही का मंजर लेकर आया था. इनमें से छह जिले बुरी तरह से प्रभावित हुए थे.

यह भी पढ़े:  तमिलनाडु तट से टकराया 'गज' तूफान, रेल सेवा बाधित, 76 हजार लोग को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया

मंत्रियों एवं अधिकारियों के साथ पलानीस्वामी ने तंजावुर जिले में तूफान से बर्बाद हुए नारियल के बागों का निरीक्षण किया और प्रभावित लोगों के बीच चावल एवं अन्य जरूरी चीजों समेत राहत सामग्रियों का वितरण किया.