कर्नाटक: CM बीएस येदुयुरप्पा ने लोगों से की अपील, कहा- दुबारा लॉकडाउन नहीं चाहतें तो सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ख्याल
देश में लगातार कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में बेंगलूर के कुछ इलाकों में बंद की घोषणा कर दी गई है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुयुरप्पा ने लोगों से अपील की. राज्य में कोरोना सक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हजार 118 हो चुकी है. वहीं मंत्री ने कहा था कि, अगर संक्रमितों में इसी तरह इजाफा होता रहा तो बंद की घोषणा की जा सकती है.
कर्नाटक, 25 जून: देश में लगातार कोरोना वायरस (Coronavirus) मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में बेंगलूर के कुछ इलाकों में बंद की घोषणा कर दी गई है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुयुरप्पा (BS Yediyurappa) ने लोगों से अपील की और कहा कि, "अगर कोई भी दुबारा लॉकडाउन नही चाहता है तो, सभी को सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई का ध्यान रखना होगा." एएनआई मीडिया के अनुसार, उन्होंने कहा कि, "हमने आज कुछ मंत्रियों और अधिकारीयों की बैठक बुलाई थी, जिसमें इस परिस्थिति पर बातचीत की गई. बेंगलुरु में हमनें कोविड-19 (Covid-19) के मरीजों की जांच के हर की सुविधाओं का इंतजाम किया है."
राज्य में कोरोना सक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हजार 118 हो चुकी है, जबकि इस हफ्ते के अंदर 164 मरीजों की मौत हो चुकी है. कर्नाटक के हेल्थ मिनिस्टर बी. श्रीरामुलु ने कहा कि, 'विशेषज्ञ ने परामर्श के अनुसार अगर इसी तरह हालात गंभीर होते गए तो, राज्य सरकार को फिर एक बार बंद की घोषणा करनी पड़ सकती है.' वहीं मंत्री ने कहा था कि, अगर संक्रमितों में इसी तरह इजाफा होता रहा तो बंद की घोषणा की जा सकती है.'
बता दें कि बुधवार को पश्चिम बंगाल की सरकार ने फिर बंद की घोषणा कर दी है. राज्य में 31 जुलाई तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. वहीं देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड-19 से पीड़ित 16,922 नए केस सामने आए हैं.