CM बोम्मई ने देखी 'The Kashmir Files', कर्नाटक सरकार ने 100 प्रतिशत टैक्स छूट की घोषणा की
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Photo Credit : Twitter)

बेंगलुरु, 14 मार्च: कर्नाटक सरकार ने हिंदी फीचर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर शत-प्रतिशत टैक्स छूट (The Kashmir Files Tax Free) देने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को एक थिएटर में फिल्म देखी. इसके बाद में मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के उन कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को उजागर करने के प्रयासों की सराहना की, जिन्हें 90 के दशक में कश्मीर घाटी में नरसंहार का शिकार बनाया गया था.

उन्होंने कहा, "'द कश्मीर फाइल्स' के लिए विवेक अग्निहोत्री का धन्यवाद. कश्मीरी पंडितों के उनकी मातृभूमि से पलायन की एक सच्ची और ईमानदार कहानी है ये फिल्म." बोम्मई ने ट्वीट किया, "फिल्म को अपना समर्थन देने और अपने लोगों को इसे देखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हम कर्नाटक में फिल्म को टैक्स मुक्त करेंगे."

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को रिलीज कर दी गई है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म की कहानी दर्शकों के दिल को छू रही है. 'द कश्मीर फाइल्स' को कर्नाटक सरकार ने भी टैक्स फ्री कर दिया है. इससे पहले हरियाणा, गुजरात और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा फिल्म को राज्यों में टैक्स फ्री किया जा चुका है.

द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज कलाकार हैं. इसके अलावा फिल्म में पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, चिन्मय मंडलेकर, पुनीत इस्सर, भाशा सुम्बली जैसे कलाकारों ने अभिनय किया हैं. द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर के अभिनय को सभी की सराहना मिल रही है.