Delhi: तीन महीने में दो बार मुझे मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकाला, बीजेपी पर बरसीं CM आतिशी
CM Atishi | PTI

नई दिल्ली: मंगलवार को चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. दिल्ली की सीएम आतिशी ने दावा किया कि बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने उन्हें कल रात उनके सरकारी आवास से बेदखल कर दिया. यह उनके तीन महीने के कार्यकाल में दूसरी बार है. हालांकि, पीडब्ल्यूडी ने इन दावों का खंडन किया है.

अरविंद केजरीवाल का दावा, 'मनीष सिसोदिया के घर अगले कुछ दिनों में होगी CBI की रेड'

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी ने कहा, "बीजेपी को लगता है कि घर छीनने से, गाली-गलौच करने से और हमारे परिवार को बदनाम करने से दिल्ली वालों के लिए हमारा काम रुक जाएगा. लेकिन मैं दिल्ली वालों को बताना चाहती हूं कि ऐसा कुछ भी नहीं होगा. अगर जरूरत पड़ी तो मैं दिल्ली वालों के घरों में जाकर रह लूंगी और दोगुने जोश के साथ उनके लिए काम करूंगी."

हर महिला को 2100 रुपये की सहायता राशि

आतिशी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए वादा किया कि वह हर महिला को 2100 रुपये की सहायता राशि दिलवाने के लिए और हर पुजारी व ग्रंथी को 1800 रुपये की सम्मान राशि दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा, "AAP का हर नेता अपने सिर पर कफन बांधकर दिल्लीवालों के लिए काम करने निकला है."

बीजेपी पर AAP नेताओं को टारगेट करने का आरोप

प्रेस कॉन्फ्रेंस में AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी का एकमात्र एजेंडा आम आदमी पार्टी के नेताओं को निशाना बनाना है. सौरभ ने कहा, "बीजेपी लगातार साजिश करती रहती है. एजेंसियों के जरिए AAP नेताओं पर छापे मरवाना, उन्हें गिरफ्तार करवाना और जेल में भी उनकी स्वास्थ्य सुविधाएं बंद करवाना बीजेपी की रणनीति का हिस्सा है."

सीएम हाउस की सच्चाई सामने लाएंगे

AAP सांसद संजय सिंह ने सीएम हाउस को लेकर बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, "बीजेपी कहती है कि सीएम हाउस में स्विमिंग पूल, मिनी बार और सोने का टॉयलेट है. कल सुबह 11 बजे हम मीडिया के साथ सीएम हाउस जाएंगे और सच्चाई सामने लाएंगे. मीडिया खुद देखेगी कि बीजेपी झूठ बोल रही है."

संजय सिंह ने प्रधानमंत्री आवास पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "देश के राजा 2700 करोड़ रुपये के महल में रहते हैं. उनके पास 10 लाख रुपये के पेन और 300 करोड़ रुपये का कालीन है. यह आम जनता के पैसों का दुरुपयोग है."