नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Act 2019) को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा की घटनाओं के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने विपक्ष पर निशाना साधा है. सीएम केजरीवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने जा रहा है, इसलिए विपक्ष की ओर से हिंसा भड़काई जा रही है. केजरीवाल ने कहा, इन सब में AAP का नाम घसीटने की कोशिश की जा रही है. AAP ऐसा क्यों करेगी? हमें क्या फायदा होगा?
इस हिंसा से आम आदमी पार्टी का नुकसान होगा. हम सभी को शांति बनाए रखनी चाहिए, जिनको भी चुनाव में हारने की चिंता है वही इस तरह की हिंसा को भड़का रहे हैं. हिंसा वो ही करा रहे हैं जिसको फायदा हो रहा है. चुनाव को ध्यान में रखकर ये दंगे कराए जा रहे हैं. सीएम ने कहा, दिल्ली में जो हरकतें हो रही हैं उसका जवाब हम चुनावों में देंगे.
AAP को इससे क्या फायदा मिलेगा-
Delhi CM Arvind Kejriwal: An attempt is being made to drag AAP's name in the recent incidents. Why will AAP do this? How will we be benefit? We all should maintain peace. Only those who are fearing defeat in the upcoming elections are inciting riots. pic.twitter.com/WSGUfbWRf1
— ANI (@ANI) December 18, 2019
सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के वकीलों को भी बड़ी सौगात दी है. सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में वोट डालने का अधिकार रखने वाले वकीलों के लिए 5 लाख रुपये का मेडिकल और 10 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा देने की घोषणा की है. इससे पहले सीएम केजरीवाल ने वकीलों के लिए 50 करोड़ रुपये के वेलफेयर फंड का ऐलान किया था.
इसके साथ ही सीएम ने दिल्ली के सभी अदालत परिसरों में सुविधाएं बढ़ाने की भी बात कही है. इसके अलावा महिला वकीलों के लिए भी विशेष ऐलान किया गया है. सीएम ने बताया कि बच्चों की देखभाल के लिए क्रेच (शिशु गृह) भी खोले जाएंगे.













QuickLY