नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने शनिवार यानि आज मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली में 12 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. पीड़िता अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है और गंभीर स्थिति में है. मासूम बच्ची के परिजन के खाते में आज 10 लाख रूपये की मुआवजा राशि ट्रांसफर की जाएगी.
बता दें कि राजधानी दिल्ली (Delhi) में बीते बुधवार को पश्चिम विहार (Paschim Vihar) इलाके में 12 वर्षीय मासूम लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने बीते गुरुवार को गिरफ्तार किया था. आरोपी व्यक्ति ने सर्वप्रथम मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म (Rape) किया उसके उपरांत उसने उसपर जानेलवा हमला किया था.
Police has already arrested the accused. Victim is still battling for her life and is in critical condition. Rs 10 lakh compensation will be transferred into bank account of victim's family most likely today: CM Arvind Kejriwal on Delhi sexual assault case pic.twitter.com/ppqctnBENW
— ANI (@ANI) August 8, 2020
इस घटना की खबर मिलते ही लोगों ने पीड़िता को सर्वप्रथम गंभीर हालत में संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल (Sanjay Gandhi Memorial Hospital) में भर्ती कराया, लेकिन पीड़िता की हालत गंभीर होता देख उसे एम्स के लिए रेफर कर दिया गया. फिलहाल 12 वर्षीय मासूम बच्ची अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है.
पुलिस के अनुसार यह घटना उस वक्त घटी जब बच्ची अपने घर में अकेले थी. वहीं इस घटना ने एक बार फिर से निर्भया केस की पूरी झांकी आंखो के सामने लाकर रख दी है. लोग अब इस घटना के अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.