पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने जताया दुख

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके सहायक मनीष सिसोदिया ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मृत्यु एक बहुत बड़ी क्षति है और उन्हें याद किया जाएगा. सिसोदिया ने कहा कि जेटली के निधन की खबर को सुनकर वह बेहद दुखी व हैरान हैं. लंबे समय से बीमारी से जूझने के बाद शनिवार को दिल्ली में जेटली का निधन हुआ.

सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उनके सहायक मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मृत्यु एक बहुत बड़ी क्षति है और उन्हें याद किया जाएगा.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, "पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ नेता जेटली का असामयिक निधन देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. एक कानूनी विशेषज्ञ और एक अनुभवी राजनीतिक नेता जो अपने शासन कौशल के लिए जाने जाते थे, उन्हें देश याद करेगा. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ मेरे विचार और प्रार्थनाएं."

यह भी पढ़ें : तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने दिवंगत अरुण जेटली के निधन पर जताया दुख

सिसोदिया ने कहा कि जेटली के निधन की खबर को सुनकर वह बेहद दुखी व हैरान हैं. उन्होंने ट्वीट किया, "मैं उन्हें कई सालों से जानता था और मुझे वह हमेशा ज्ञानी और ईमानदार लगे. उनकी याद आएगी." लंबे समय से बीमारी से जूझने के बाद शनिवार को दिल्ली में जेटली का निधन हुआ.

Share Now

\