नागरिकता संशोधन बिल (Citizenship Amendment Bill) को लेकर पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने बीजेपी (BJP) पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत का धर्मनिरपेक्ष ताना-बाना हमेशा से ही इसकी ताकत रहा है और इसे अलग करने की किसी भी कोशिश का कांग्रेस द्वारा विरोध किया जाएगा, साथ ही साथ देश की जनता भी इसका विरोध करेगी. अमरिंदर सिंह ने आगे कहा कि बीजेपी और उसके सहयोगी परिणाम के बारे में सोचे बिना, अपने बुरे कार्यों के साथ इस नींव को नष्ट करने पर अड़े हुए हैं. NDA और उसके सहयोगी जैसे SAD भारत की विविधता की जड़ों पर प्रहार कर रहे हैं, जिसके आधार पर देश टिका हुआ है.
बता दे कि जब से नागरिकता संशोधन अधिनियम बिल लोकसभा और उसके बाद राज्यसभा से पास हुआ है, उसके बाद से ही कई राज्यों में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इस बिल के विरोध में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इसे लागु नहीं होने देने की बात कही है. लेकिन बंगाल की सीएम ने सूबे में इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को चेतावनी भी दी है कि हिंसक प्रदर्शन और तोड़फोड़ न करें.
Punjab CM Captain Amarinder Singh: BJP & its allies seem hell-belt on destroying this foundation with its ill-conceived actions, without thinking of consequences. NDA & its allies like SAD are striking at the roots of India’s diversity, & hence the foundation on which it rests. https://t.co/hG24yIdY1j
— ANI (@ANI) December 14, 2019
मुख्यमंत्री कार्यालय से शनिवार को जारी एक बयान में ममता बनर्जी ने कहा, 'कानून अपने हाथ में मत लीजिए. सड़क और रेल यातायात जाम मत कीजिए. सड़कों पर आम लोगों के लिए परेशानी खड़ी मत कीजिए.' उन्होंने आगे कहा, 'सरकारी संपत्तियों को नुकसान मत पहुंचाइए. जो लोग परेशानियां खड़ी करने के दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'