नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन बिल 2019 (Citizenship Amendment Bill) लोकसभा (Lok Sabha) से तो पास हो गया है. जिसके बाद से ही देश की राजनीति गरमाई हुई है. कांग्रेस सहित विपक्ष इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं. वही आज इस बिल को ग्रहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में पेश किया है. जिसे लेकर लगातर बहस जारी है. इसी बीच नागरिकता संशोधन बिल 2019 को लेकर चर्चा कर रहे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) ने कहा कि आपको पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) में रहने वालों हिंदुओं की फिक्र है. लेकिन आपके गृह राज्य गुजरात में उत्तर प्रदेश और बिहार के हिंदुओं को मारा गया, बताइए आपने एक शब्द क्यों नहीं बोला?
संजय सिंह (Sanjay Singh) यही नहीं रूके उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा कि देश में अपनी सनक को पूरा करने के लिए आप कुछ भी करने को तैयार हैं. इसके साथ ही आपकी तरफ से कहा जा रहा है कि हम घुसपैठियों को इस देश से बाहर करेंगे. दूसरी तरफ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से हमारे पीएम ने कहा कि एनआरसी से बांग्लादेश पर कोई असर नहीं पड़ेगा और नागरिकता संशोधन बिल 2019 संविधान की मूल आत्मा को खत्म करने वाला विधेयक है, इसलिए इस बिल का हम विरोध करते है. यह भी पढ़े-नागरिकता संशोधन बिल 2019: सचिन पायलट बोले-आजाद भारत में पहली बार धर्म के आधार पर नागरिकता तय की जा रही है
Sanjay Singh, AAP in Rajya Sabha, on #CitizenshipAmendmentBill2019: I am opposing this Bill as it is against the Constitution made by Baba Saheb Ambedkar. It is against the Preamble of the Constitution. It is against the India of the dreams of Mahatma Gandhi and Bhagat Singh. pic.twitter.com/2m7SqdmvPm
— ANI (@ANI) December 11, 2019
ज्ञात हो कि नागरिकता संशोधन बिल 2019 लोकसभा से सोमवार देर रात पास हो चुका है. इस बिल में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों जिसमे हिंदू, जैन, सिख, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को भारत की नागरिकता देने का प्रस्ताव है.