नागरिकता संशोधन बिल 2019: कमल हासन ने कहा-भारत को एक संप्रदाय का देश बनाने की कोशिश करना बेवकूफी
नागरिकता संशोधन बिल 2019 (Citizenship Amendment Bill) सोमवार को लोकसभा (Lok Sabha) से पास हो गया है. कांग्रेस सहित विपक्षी दल इस विधेयक का लगातार विरोध कर रहे हैं. इस बिल को ग्रहमंत्री अमित शाह ने आज राज्यसभा में पेश किया है. इस विधेयक को लेकर पुरे देश प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी बीच अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने नागरिकता संशोधन बिल पर कहा कि भारत को किसी एक संप्रदाय के लिए देश का निर्माण करना बेवकूफी है और युवा वर्ग जल्द ही इसे खारिज कर देगा.
नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन बिल 2019 (Citizenship Amendment Bill) सोमवार को लोकसभा (Lok Sabha) से पास हो गया है. कांग्रेस सहित विपक्षी दल इस विधेयक का लगातार विरोध कर रहे हैं. इस बिल को ग्रहमंत्री अमित शाह ने आज राज्यसभा में पेश किया है. इस विधेयक को लेकर पुरे देश प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी बीच अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन (Makkal Needhi Maiam founder Kamal Haasan) ने नागरिकता संशोधन बिल 2019 पर कहा कि भारत को किसी एक संप्रदाय के लिए देश का निर्माण करना बेवकूफी है और युवा वर्ग जल्द ही इसे खारिज कर देगा.
कमल हासन ने कहा कि जिस तरह स्वस्थ व्यक्ति पर सर्जरी करना अपराध है उसी प्रकार बिना गलती संविधान में बदलाव करना भी अपराध ही माना जाना चाहिए. यह भी पढ़े-नागरिकता संशोधन बिल 2019: AAP सांसद संजय सिंह बोले-ये संविधान की मूल आत्मा को नष्ट करने वाला विधेयक, इसलिए हम इसका विरोध करते हैं
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन बिल 2019 सोमवार को लंबे समय तक चली बहस के बाद लोकसभा से देर रात पास हो चुका है. इस बिल में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों जिसमे हिंदू, जैन, सिख, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को भारत की नागरिकता देने का प्रस्ताव है.