चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आएंगे भारत, पीएम मोदी के साथ करेंगे अनौपचारिक शिखर वार्ता, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अक्टूबर महीने के दूसर हफ्ते में भारत दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चेन्नई के नजदीक महाबलीपुरम में पीएम मोदी और शी जिनपिंग की अनौपचारिक शिखर वार्ता होगी.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) अक्टूबर महीने के दूसर हफ्ते में भारत (India) दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात करेंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चेन्नई (Chennai) के नजदीक महाबलीपुरम (Mahabalipuram) में पीएम मोदी और शी जिनपिंग की अनौपचारिक शिखर वार्ता (Informal summit) होगी. यह दो दिवसीय शिखर वार्ता पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच दूसरी अनौपचारिक मुलाकात होगी. अप्रैल 2018 में पीएम मोदी ने चीन के वुहान (Wuhan) में शी जिनपिंग से मुलाकात की थी.
वुहान में हुई अनौपचारिक शिखर वार्ता के बाद से भारत और चीन ने रिश्ते बेहतर करने के लिए कदम उठाए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच होने वाली अनौपचारिक शिखर वार्ता में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एनएसी) को स्थिर रखने और व्यापार संबंध चर्चा का केंद्र बिंदु हो सकते हैं. यह भी पढ़ें- अब चीन से भी पाक को झटका, कहा- पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच मुलाकात के दौरान कश्मीर अहम मुद्दा नहीं हो सकता है.
उल्लेखनीय है कि महाबलीपुरम को मामल्लपुरम के नाम से भी जाना जाता है जहां विभिन्न प्राचीन मंदिर हैं. यह चेन्नई से लगभग 50 किलोमीटर दूर है.