Chinese PLA In Ladakh: अपने पीछे बयानों से सुर्खियों में छाए रहने वाले बीजेपी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी (BJP leader Subramanian Swamy) ने एक बार फिर मोदी सरकार पर करारा प्रहार किया है सुब्रमण्यम स्वामी ने लद्दाख को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं.
सुब्रमण्यम स्वामी का दावा है कि चीनी सेना लद्दाख में भारतीय सीमा में प्रवेश कर गई है. उन्होंने कहा कि "कल मैं किसी ऐसे व्यक्ति से मिला जिसका भाई सेना में है और वह लद्दाख में सेवारत है. उनके भाई के अनुसार चीनी पीएलए (People's Liberation Army) LAC के पार निर्विवाद रूप से भारतीय क्षेत्र में आगे बढ़ गया है और धीरे-धीरे आगे बढ़ता ही जा रहा है. क्या सरकार अभी भी कहेगी की कोई नहीं आया ? क्या मोदी परिणाम समझते हैं?" मानसून सत्र में मोदी सरकार को घेरने की रणनीति तैयार करेगा विपक्ष, 17 जुलाई को बुलाई बैठक
एक यूजर ने इस पर कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी स्थिति रिपोर्ट पर जनहित याचिका दायर करें, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुब्रमण्यम ने कहा "यह जनहित का सवाल नहीं है बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल है जिसका जवाब सरकार अदालत में देने से इंकार कर सकती है, लेकिन अगर राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ विश्वासघात किया जा रहा है तो मैं इसे जन जागरूकता के लिए उठा सकता हूं. हमें धोखा नहीं दिया जा सकता जैसा कि नेहरू और कृष्ण मेनन ने 1959-62 में हमारे साथ किया था.
Yesterday I met someone whose brother is in the army, serving in Ladakh. According to his brother Chinese PLA has advanced far across LAC into undisputed Indian territory and is continuing slowly to further advance. Still koi aaya nahin? Does Modi understand the consequences?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 15, 2022
आपको बता दें कि आज से दो साल पहले 15 जून 2020 को गलवान घाटी (Galwan Valley Clash) में जो कुछ भी हुआ, उसने चीन और भारत के रिश्तों में फिर से दरार खींच दी. भारत-चीन के बीच रिश्तों में हमेशा विवाद रहा है, लेकिन गलवान घाटी में हुई हिंसा पिछले कई दशकों की सबसे हैरान कर देने वाली घटना थी.
15 जून की रात को दोनों सेनाओं के बीच सीधी झड़प हुई. गलवान घाटी में एलएसी पर हुई इस झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल समेत 20 सैनिकों की मौत हुई थी. हालांकि, भारत का भी दावा है कि चीनी सैनिकों का भी नुकसान हुआ. इस दौरान हथियार के तौर पर लोहे की रॉड का इस्तेमाल हुआ जिस पर कीलें लगी हुई थीं. कई धारदार हथियारों से चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों पर हमला किया था.