राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मिला चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का प्रतिनिधिमंडल

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के पोलिट ब्यूरो के सदस्य ली शी के नेतृत्व में आठ सदस्यीय चीनी प्रतिनिधिमंडल ने आज दिल्ली में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) से मुलाकात की.

राहुल गांधी, सोनिया गांधी और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का प्रतिनिधिमंडल (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड बहुमत के बाद एनडीए (NDA) की सत्ता में वापसी हुई है. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. इसके साथ ही कैबिनेट का भी गठन हो गया है. दूसरी तरफ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के पोलिट ब्यूरो के सदस्य ली शी के नेतृत्व में आठ सदस्यीय चीनी प्रतिनिधिमंडल ने आज दिल्ली में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने दोनोंं से मिलनेे सेे पहले विदेशमंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) से भी मुलाकात की.

ज्ञात हो कि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना वर्तमान में चीन सत्ताधारी पार्टी है. चीन (China) में शुरू से ही एकात्मक शासन प्रणाली रही है.

वही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अभी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के महासचिव भी हैं.

Share Now

\