पणजी: सेना प्रमुख जर्नल बिपिन रावत (Bipin Rawat) ने बृहस्पतिवार को बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) से राज्य के विधानसभा परिसर में मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. रावत ने इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया.
मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री पर्रिकर से मिलने के बाद रावत ने कहा, "मैं यहां पर्रिकर की तबीयत जानने के लिये आया था. यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी."
63 वर्षीय पर्रिकर अग्नाशय संबंधी बीमारी से पीड़ित हैं. वह विधानसभा के बजट सत्र में हिस्सा ले रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी मंगलवार को विधानसभा परिसर में पर्रिकर से मुलाकात की थी.