नई दिल्ली. आगरा पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे जगन प्रसाद गर्ग (Jagan Prasad Garg) के निधन सूचना जैसे ही सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) तक पहुंची वे फौरन उनके आवास पर पहुंच गए. जानकारी के अनुसार योगी (Yogi Adityanath) जलेसर और जरार में जनसभा संबोधित करने के लिए आए हुए थे. जनसभा के बाद उन्हें जैसे ही विधायक के निधन की जानकारी मिली उनका काफिला मदिया कटरा स्थित विधायक के आवास के लिए रवाना हाे गया. विधायक के आवास के निकट स्थित उनके होटल पर पार्थिव शरीर को रखा गया गया है. यहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किये.
खबरों के अनुसार रात साढ़े आठ बजे अंतिम यात्रा उनके आवास से शुरु होगी और ताजगंज मोक्षधाम जाएगी. बीजेपी विधायक जगन प्रसाद गर्ग (Jagan Prasad Garg) का निधन हार्ट अटैक के कारण बुधवार को करीब चार बजे हुआ. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: वोटिंग से पहले बीजेपी के लिए बुरी खबर, आगरा से विधायक जगन प्रसाद गर्ग का निधन
Chief Minister Yogi Adityanath pays last respects to Jagan Prasad Garg, BJP MLA from Agra, who passed away earlier today. pic.twitter.com/hSziWBhto9
— ANI UP (@ANINewsUP) April 10, 2019
गौरतलब है कि जगन प्रसाद गर्ग (Jagan Prasad Garg) 1998 में बीजेपी विधायक (BJP) और मंत्री सत्यप्रकाश विकल के निधन के बाद हुए उपचुनाव में पहली बार विधायक चुने गए थे. उसके बाद कभी भी हार का मुंह उन्होंने नहीं देखा. वैश्य समाज में दमदार पकड़ के चलते 2007 में बसपा की और 2012 से सपा की लहर के बावजूद वे अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे थे.