नई दिल्ली: यूपी से बीजेपी के वर्तमान विधायक जगन प्रसाद गर्ग (Jagan Prasad Garg) का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया. आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है कि विधायक गर्ग (Jagan Prasad Garg) उत्तर विधानसभा सीट से पांचवीं बार विधायक चुने गए थे. उनकी मृत्यु की पुष्टि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं ने की. बीजेपी विधायक जगन प्रसाद गर्ग (BJP MLA Jagan Prasad Garg) अपने बेबाक बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते थे.बता दें कि साल 2014 में अरुण जेटली पर उन्होंने विवादित बयान भी दिया था. इसके साथ ही उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी (GST) पर खुलकर अपनी बात सबके सामने रखी थी.
खबरों के अनुसार जगन प्रसाद गर्ग (Jagan Prasad Garg) ने आगरा कॉलेज से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की थी। साल 1998 में उन्होंने विधानसभा का उपचुनाव जीता था. इसके बाद वे उत्तर विधानसभा सीट से लगातार चुनाव जीतते आये है. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: कल शुरू होगा लोकतंत्र का महापर्व, जानें आपके गांव-शहर में कितने बजे पड़ेंगे वोट
Jagan Prasad Garg, BJP MLA from Agra, has passed away. He was admitted to hospital earlier today. More details awaited. pic.twitter.com/zNCQ5m6AsY
— ANI UP (@ANINewsUP) April 10, 2019
मीडिया में आ रही जानकारी के अनुसार बीजेपी विधायक जगन प्रसाद गर्ग (Jagan Prasad Garg) का स्वास्थ्य पिछले दो दिनों से बहुत खराब था. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वे जा रहे थे लेकिन, वहां कार्यकर्ताओं से कहते थे ज्यादा बोल नहीं सकूंगा, स्वास्थ्य खराब है.
आज दोपहर बादउनकी तबियत अचानक बिगड़ी तो परिजन उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.