मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर के दौरे पर, स्वास्थ्य अधिकारियों संग करेंगे बैठक
CM शिवराज सिंह चौहान ( फोटो क्रेडिट- ANI)

मध्य प्रदेश:  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) आज यानि सोमवार को इंदौर जा रहे है. इंदौर राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित है. चौहान का यह पहला इंदौर दौरा है. इस प्रवास के दौरान कोरोना (Coronavirus) संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों से बैठक करेंगे, वहीं उद्योगपतियों से चर्चा भी प्रस्तावित है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान हवाई मार्ग से दोपहर 12 बजे भोपाल से इंदौर पहुंचेंगे.

उसके बाद वे कलेक्टर कार्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. जिला एवं राज्य स्तर की समीक्षा बैठक लेंगे और कोरोना शहीदों के परिजनों से भेंट करेंगे. चौहान अपने प्रवास के दौरान चिकित्सकों से भेंट करेंगे.

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: अस्पताल का बिल नहीं भरने पर 80 वर्षीय बुजुर्ग को बेड से बांधा, मामले पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताया विरोध, कहा- दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास केंद्र द्वारा आयोजित उद्योग संबंधी कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस दौरान वर्ष 2015 से 2018 तक आरंभ किए गए विभिन्न प्रोजेक्ट्स का प्रजेंटेशन, समीक्षा और उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे. इंदौर जिले के जनप्रतिनिधियों से रेसीडेंसी कोठी में भेंट करेंगे. मुख्यमंत्री चौहान मंगलवार की सुबह इंदौर से भोपाल लौटेंगे.