कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमले करने को लेकर भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की सराहना की. ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, "आईएएफ का मतलब 'इंडियाज अमेजिंग फाइटर्स' भी है.
जय हिंद." रिपोर्टो में दावा किया है कि भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 लड़ाकू विमानों के समूह ने तड़के 3.30 बजे बालाकोट में हमले को अंजाम दिया. पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है. हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.
IAF also means India's Amazing Fighters. Jai Hind
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) February 26, 2019
यह भी पढ़ें: Surgical Strike 2: भारतीय वायुसेना को अक्षय कुमार का सलाम, कहा- अंदर घुस के मारो, अब चुप नहीं बैठेंगे
भारतीय वायु सेना (Indian Air force) के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार तड़के POK में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. वायुसेना के विमान POK में घुसे और ताबड़तोड़ बम बरसाए. खबरों के मुताबिक, वायुसेना के मिराज लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर बमबारी की.