Maharashtra: मुख्यमंत्री लाड़ला कांट्रेक्टर योजना, बीजेपी नगरसेवक को दिए 400 करोड़ रुपये; कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार का सरकार पर आरोप

महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार चल रहा है, मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना के बाद मुख्यमंत्री लाड़ला कांट्रेक्टर योजना शुरू की है. जिसमें चड्डा नाम के कांट्रेक्टर को 400 करोड़ रुपये देने के निर्णय लिया गया है. ये आरोप कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टीवार ने शिंदे सरकार पर किया है.

Vijay Wadettiwar | Credit- ANI

महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार चल रहा है, मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना के बाद मुख्यमंत्री लाड़ला कांट्रेक्टर योजना शुरू की है. जिसमें चड्डा नाम के कांट्रेक्टर को 400 करोड़ रुपये देने के निर्णय लिया गया है. ये आरोप कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टीवार ने शिंदे सरकार पर किया है.

उन्होंने कहा की इस चड्डा को सोने से पिला बनाने का प्रयास हो रहा है, ये चड्डा दिल्ली में बीजेपी का नगरसेवक था और उसके बाद कुछ समय तक सीबीआई की हिरासत में भी था. ऐसा सनसनीखेज दावा वडेट्टीवार ने किया है. ये भी पढ़े :‘गुजरात को गिफ्ट सिटी और महाराष्ट्र को अडानी सिटी’, उद्धव ठाकरे बोले- हम ऐसा नहीं होने देंगे- VIDEO

उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की ,'जहां कमीशन नहीं , वहां ये ध्यान नहीं देंगे, लेकिन कमीशन मिल रहा होगा, तो एक कदम आगे उठानेवाली ये सरकार है. इस दौरान उन्होंने गडचिरोली क्षेत्र में बारिश के कारण हुए नुकसान पर पंचनामा कर जल्द मदद देने की मांग भी की है.

इस दौरान आरएसएस के कार्यक्रम में सरकारी कर्मचारी भी शामिल होने के निर्णय का भी विरोध किया.

 

Share Now

\