मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गणतंत्र दिवस पर बच्चों को अपने हाथ से खिलाया खाना
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ गणतंत्र दिवस पर छिंदवाड़ा जिले के सर्रा गांव में स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में आयोजित विशेष मध्यान्ह भोज में शामिल हुए और बच्चों को अपने हाथ से खाना खिलाया...
छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ गणतंत्र दिवस पर छिंदवाड़ा जिले के सर्रा गांव में स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में आयोजित विशेष मध्यान्ह भोज में शामिल हुए और बच्चों को अपने हाथ से खाना खिलाया. गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में तिरंगा फहराने के बाद मुख्यमंत्री सर्रा गांव के विद्यालय पहुंचे. वे यहां बच्चों के साथ मध्यान्ह भोज में शामिल हुए. मुख्यमंत्री नाथ ने कहा कि देश का गौरवशाली इतिहास है. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और बलिदानियों के त्याग, समर्पण और संघर्षो के बाद देश को स्वतंत्रता मिली है.
इसके बाद देश में प्रजातंत्र लागू हुआ. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के संविधान से दुनिया के अन्य देशों ने भी बहुत कुछ सीखा है. विश्व के कई देशों के संविधान निर्माण में भी डॉ़ अम्बेडकर का विशेष योगदान है. प्रजातंत्र को बनाए रखना भावी पीढ़ी की जिम्मेदारी है.
आज के बच्चे कल का भविष्य हैं, इसलिए बच्चों में केवल शिक्षा ही नहीं, ज्ञान का विकास करना भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा में संस्कृति और मूल्यों का समावेश जरूरी है.
मूल्यों से ही हमारे देश की एकता और समाज का मान बना रह सकता है. शिक्षकों और संबंधित अधिकारियों से बच्चों को मूल्यों की शिक्षा देने की अपेक्षा की और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.