अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के किराएदारों को दिया बड़ा तोहफा, लगा सकेंगे अलग मीटर, फ्री में मिलेगी 200 यूनिट बिजली

देश की राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने वहां रह रहे किराएदारों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम केजरीवाल ने आज किराएदार मीटर योजना की घोषणा कर दी है, इसके तहत प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे. साथ ही मकान मालिक से एनओसी की कोई जरूरत नहीं होगी.

अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने वहां रह रहे किराएदारों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज किराएदार (Tenants) मीटर योजना की घोषणा कर दी है, इसके तहत प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे. साथ ही मकान मालिक से एनओसी की कोई जरूरत नहीं होगी. सिर्फ किराएदारों को रेंट रिसिप्ट या रेंट अग्रीमेंट की कॉपी देना पड़ेगा. ऐसे में अब किराएदारों को भी आसानी से 200 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने ‘मुख्यमंत्री किरायेदार बिजली मीटर योजना’ की घोषणा करते हुए कहा कि अभी तक किरायेदारों को दिल्ली सरकार की बिजली सब्सिडी योजना का लाभ नहीं मिलता था, जिसके तहत 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है. यह भी पढ़े-दिल्ली: केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, 200 यूनिट तक बिजली बिल पूरी तरह माफ

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी-

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली में किरायेदारों की ये एक पुरानी मांग है. किरायेदार 3,000 रुपये की सुरक्षा राशि जमा करके प्रीपेड मीटर लगवा सकेंगे.”

गौरतलब है कि इससे पहले केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि 201 से 400 यूनिट तक बिजली के इस्तेमाल पर 50% सब्सिडी दी जाएगी. इस छूट से सब्सिडी पर लगभग 1800 करोड़ का खर्च आएगा. उन्होंने कहा था कि 2013 से पहले 200 यूनिट के लिए 900 रुपया देना पड़ता था. लेकिन अब नहीं देना होगा.

(भाषा इनपुट के साथ)

Share Now

\