छत्तीसगढ़: बघेल सरकार के मंत्री कवासी लखमा की वोटर्स को धमकी- वोट नहीं दिया तो धमतरी का पैसा ले जाऊंगा सुकमा- देखें Video

कवासी लखमा कहते हैं- धमतरी के लोग अगर महापौर (मेयर) का चुनाव नहीं जीतोगे तो तुम्हारा धमतरी का पैसा ले जाऊंगा सुकमा, दंतेवाड़ा. तुम लोग अगर वोट दोगे तो बस्तर का भी पैसा तुम्हारे पास.

कांग्रेस नेता कवासी लखमा (Photo Credit- Twitter)

रांची: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) अपने नए बयान को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. कवासी लखमा का यह एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे वोटरों से कह रहे हैं कि वोट न देने पर विकास का पूरा पैसा वे दूसरी जगह ले जाएंगे. न्यूज एजेंसी ANI ने इसका एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कवासी लखमा ने वोटर्स को खुले तौर पर धमकी देते हुए कहा कि वोट नहीं दिया तो धमतरी का पैसा सुकमा, दंतेवाड़ा ले जाऊंगा.

कवासी लखमा कहते हैं- धमतरी के लोग अगर महापौर (मेयर) का चुनाव नहीं जीतोगे तो तुम्हारा धमतरी का पैसा ले जाऊंगा सुकमा, दंतेवाड़ा. तुम लोग अगर वोट दोगे तो बस्तर का भी पैसा तुम्हारे पास. कवासी लखमा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ सरकार का बच्चों के स्वास्थ को लेकर बड़ा फैसला, स्कूलों में बनेंगे किचन गार्डन, परोसी जाएंगी हरी सब्जियां.

यहां देखें वीडियो-

कवासी लखमा पहले भी इस तरह के विवादित बयान दे चुके हैं. अपने एक बयान में लखमा ने स्कूली बच्चों को कहा था कि एसपी-कलेक्टर का कॉलर पकड़ोगे तो बड़े नेता बनोगे.  शराबबंदी को लेकर भी उन्होंने एक विवादित बयान दिया था जिससे काफी हंगामा हुआ था. कवासी लखमा  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा क्षेत्र से पांच बार के विधायक और वर्तमान के आबकारी और उद्योग मंत्री हैं.

Share Now

\