Chhattisgarh LokSabha Election Results 2019: यहां जानें छतीसगढ़ की 11 सीटों पर कौन-सी पार्टी चल रही है आगे

देश के सबसे बड़े लोकतंत्र का चुनाव संपन्न होने के बाद 23 मई सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शूरू है. लेकिन शुरुवाती रुझान जिस तरह से सामने आ रहे हैं. उसके मुताबिक छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की 11 लोकसभा सीटों में ज्यादातर सीटों पर बीजेपी (BJP) की बढ़त दिख रही है. वहीं कुछ सीटों पर कांग्रेस भी आगे है.

लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 (फाइल फोटो)

Chhattisgarh LokSabha Election Results 2019: देश के सबसे बड़े लोकतंत्र का चुनाव संपन्न होने के बाद 23 मई सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शूरू हो गयी है.  छतीसगढ़ के  शुरुवाती रुझान भी आने शुरू हो गए है. छतीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर गिनती शुरु है. बता दें कि सूबे में 11 लोकसभा सीट हैं. यहां पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को बंपर जीत मिली थी.

बहरहाल, 3 चरणों में हुए लोकसभा चुनावों के रुझान आने शुरू हो गए हैं. आइये नजर डाल लेते हैं रुझानों पर.

 

रुझान:

वहीं, रविवार को सातों चरणों के चुनाव संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के अनुमान आये थे. ज्यादातर अनुमानों में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को ज्यादा सीट मिलती दिख रही हैं.

आज तक एग्जिट पोल ( India Today-Axis )

बीजेपी-7 से 8

कांग्रेस- 3 से 4

ABP एग्जिट पोल (ABP-CSDS)

बीजेपी- 6

कांग्रेस- 5

NEWS 18 एग्जिट पोल (News18-IPSOS )

बीजेपी- 7 से 9

कांग्रेस-2 से 4

न्यूज़ 24

बीजेपी- 9

कांग्रेस- 2

 

 

छत्तीसगढ़ में कुल 11 लोकसभा सीटहै. जिसमें कोरबा, कांकेर, जांजगीर-चंपा, दुर्ग लोकसभा, बस्तर, बिलासपुर, महासमुन्द, राजनन्दगांव, रायगढ़, रायपुर, सरगुजा सीट शामिल है. इन टों पर 11 अप्रैल, 18 और 23 अप्रैल तीन चरण में वोट डाले गए थे.

Share Now

\