मध्यप्रदेश में कर्ज माफी के कुछ समय बाद ही छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) भी एक्शन में आ गए हैं. मुख्यमंत्री का पद संभालते ही भूपेश बघेल ने 'नया छत्तीसगढ़’ बनाने का संकल्प दोहराते हुए सोमवार को तीन बड़े फैसले लिए. कांग्रेस सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में किसानों का 6100 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने के अलावा धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल करने का फैसला लिया गया. जबकि तीसरा फैसला झीरम घाटी से संबंधित है. राज्य सरकार ने झीरम घाटी (Jhiram Ghati) में नक्सली हमले का शिकार हुए कांग्रेस नेताओं के मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है.
राज्य सरकार ने झीरम घाटी में नक्सली हमले का शिकार हुए कांग्रेस नेताओं के मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. बता दें कि इस हमले में नंद कुमार पटेल जैसे प्रमुख नेताओं सहित कुल 29 लोग इसमें मारे गए थे. यह भी पढ़ें- भूपेश बघेल ने ली छत्तीसगढ़ सीएम पद की शपथ, लेकिन अधूरी रह गई उनकी यह इच्छा
पहली कैबिनेट मीटिंग के तीन बड़े फैसले -
1. 16 लाख 65 हजार से अधिक किसानों का 6100 करोड़ रूपये का कर्जा माफ.
2. धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपये प्रति क्विंटल किया गया.
3. झीरम हमले के शहीदों को न्याय दिलाने के लिए SIT का किया गठन.
गढ़बो नवा छत्तीसगढ़
— Bhupesh Baghel (@Bhupesh_Baghel) December 17, 2018
शपथग्रहण के बाद मीडिया से बात करते हुए छत्तीसगढ़ के नए सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने घोषणा की थी कि 10 दिनों के अंदर किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे और धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 1700 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया जाएगा. ये दो निर्णय आज लिए गए.’
सीएम ने कहा, 'हमारा तीसरा फैसला झीरम घाटी से संबंधित है. नंद कुमार पटेल जैसे प्रमुख नेताओं सहित कुल 29 लोग इसमें मारे गए थे. अबतक षड्यंत्रकारियों का खुलासा नहीं हो पाया है. इतिहास में राजनेताओं का ऐसा नरसंहार कभी नहीं हुआ. इसलिए अपराधियों को पकड़ने के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है. यह भी पढ़ें- इन 5 कारणों से आप भी समझ जाएंगे क्यों राहुल गांधी की कसौटी पर खरे उतरे भूपेश बघेल, जो संभालेंगे छत्तीसगढ़ की कमान
भूपेश बघेल ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. बघेल के अलावा टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू ने मंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई अन्य दलों के नेता मंच पर मौजूद रहे.