रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने राज्य में सभी जिला कलेक्टरों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही प्रवेश परीक्षाओं जैसे आईआईटी जेईई (JEE) तथा नीट (NEET) परीक्षा के परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्रों तक लाने और उनकी वापसी के लिए निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. उन्होंने जिला कलेक्टरों को जारी निर्देशों में कहा है कि परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर आवश्यकतानुसार बस, मिनीबस, जीप आदि वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
इसके अलावा छत्तीसगढ़ CMO द्वारा कहा है कि राज्य में छात्राओं के साथ उनके एक अभिभावक की भी यात्रा की अनुमति दी जाए. परीक्षार्थियों को वाहन में यात्रा के लिए अपने एंन्ट्रेंस एक्जाम का प्रवेश पत्र दिखाना ही पर्याप्त होगा. प्रवेश पत्र दिखाने पर परीक्षार्थियों को वाहन में यात्रा की अनुमति दे दी जाएगी.
उन्होंने जिला कलेक्टरों को जारी निर्देशों में कहा है कि परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर आवश्यकतानुसार बस, मिनीबस, जीप आदि वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए: छत्तीसगढ़ CMO https://t.co/S3Jwaz0d12
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2020
बता दें कि आगामी 1 सितंबर से आईआईटी, जेईई परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिले में परीक्षार्थियों के लिए बसें 31 अगस्त से जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर से रवाना होंगी. कलेक्टर सत्य नारायण राठौर ने अपर कलेक्टर सुखनाथ अहिरवार मोबाइल नंबर 8770613976 को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी है.