छत्तीसगढ़: बीजेपी सांसद डॉ. बंशीलाल महतो की लीवर कैंसर से हुई मौत
डॉ. बंशीलाल महतो (Photo Credits: Facebook)

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आज भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता डॉ. बंशीलाल महतो (Dr. Banshilal Mahto) का लीवर संबंधी बीमारी से पीड़ित होने के कारण दोपहर में निधन हो गया. महतो का उम्र 79 वर्ष बताया जा रहा है. डॉ. बंशीलाल महतो छत्तीसगढ़ के कोरबा संसदीय क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं.

बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद बंशीलाल महतो लंबे समय से लीवर कैंसर से पीड़ित थे. उन्हें उपचार के लिए हैदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत में सुधार न होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें घर ले जाने की सलाह दी, जिसके उपरान्त उनके घर वाले उन्हें लेकर कोरबा आ रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके निधन के पश्चात् राजनीति क्षेत्र से कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. यह भी पढ़ें- मराठी अखबार नवाकाल के संपादक और पत्रकार नीलकंठ खाडिलकर का 86 साल की उम्र में हुआ निधन

गौरतलब हो कि डॉ. बंशीलाल महतो साल 2014 में कोरबा संसदीय सीट से कांग्रेस नेता डॉ. चरण दास महंत (Charan Das Mahant) को हराते हुए सांसद बनें थे. वहीं साल 2019 में स्वास्थ ठीक न होने के कारण उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. बता दें कि महतो कई वर्षों तक सरस्वती शिक्षा संस्थान, रायपुर की ओर से संचालित सरस्वती शिक्षा समिति, कोरबा के आयोजक, उपाध्यक्ष और अध्यक्ष के पद पर आसीन रहे.