छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: देश में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी दाव आजमाया था. जी हां छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 85 उम्मीदवार उतारे थे जिनमें से 4 उम्मीदवार 300 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए, 8 उम्मीदवार ऐसे थे जिनको 300 से 500 के बीच में वोट पड़े और 33 उम्मीदवार ऐसे थे जिनको 500 से 1000 के बीच वोट पड़े. यानि 85 में से 45 उम्मीदवार 1000 के पीछे ही रहे. हालांकि 4 उम्मीदवार ऐसे रहे जिनका प्रदर्शन अन्य के मुकाबले अच्छा रहा और वह 3000 से ऊपर वोट हासिल करने में कामयाब रहे, सबसे ज्यादा वोट भानूप्रतापपुर विधानसभा सीट पर उतरे कोमल हुपेंदी को मिले, कोमल को कुल 8215 वोट मिले हैं, वहीं चंद्रपुर विधानसभा सीट से लड़ रहे भानूप्रकाश सिर्फ 144 वोट ही हासिल करने में कामयाब हो सके.
हम आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन इस विधानसभा चुनाव में बेहद ही निराशाजनक रहा है. देश में हुए पांच राज्यों के चुनाव में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी ने 3 राज्यों में अपने उम्मीदवार उतारे थे और पार्टी को तीनों राज्यों में पड़े कुल वोटों को जोड़ दिया जाए तो वह NOTA को मिलने वाले वोटों से भी कम हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोबाइल मेडिकल सर्विस शुरू की
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों पर हुई मतगणना में कांग्रेस ने अपना परचम लहराया है. यहां कांग्रेस ने 67 सीटें हासिल की हैं जबकि सत्ताधारी बीजेपी को महज 15 सीटें मिली हैं. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा का यह चौथा चुनाव है. इससे पहले तीन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल कर पिछले 15 वर्षों से सत्ता में थी. वहीं कांग्रेस को लगातार हार का सामना करना पड़ा रहा था.