छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: पीएम ने कांग्रेस को बताया नक्सल समर्थक, कहा- पत्रकार को मारने वालों को क्रांतिकारी कहती है पार्टी
PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकारों का कारोबार तेरा-मेरा का था, मैं आज अपनी जिम्मेदारी अदा करने आया हूं. पीएम ने कहा कि मेरी जिम्मेदारी यहां के लोगों की कठिनाइयों को दूर करना है.
रायपुर: छत्तीगसढ़ विधान सभा चुनाव में अपने पैर जमाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों एड़ी चोटी का बल लगा रहे हैं. राज्य में होने वाले प्रथम चरण के मतदान के मद्देनजर आज पीएम मोदी और राहुल गांधी जनसभा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नक्सल प्रभावित बस्तर में चुनाव प्रचार किया. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी दो दिनों के छत्तीगसढ़ दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जगदलपुर में रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत छत्तीसगढ़ की स्थानीय भाषा में की. पीएम ने राज्य स्थापना दिवस पर जनता को बधाई देते हुए कहा कि अब तक देश में जितने भी प्रधानमंत्री हुए हैं, उनसे ज्यादा बार मैं अकेला बस्तर आया हूं. जब भी आया हूं खाली हाथ नहीं आया हूं.
PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकारों का कारोबार तेरा-मेरा का था, मैं आज अपनी जिम्मेदारी अदा करने आया हूं. पीएम ने कहा कि मेरी जिम्मेदारी यहां के लोगों की कठिनाइयों को दूर करना है. पीएम ने कहा कि पहले की सरकारें मेरे-तेरे के खेल में उलझी रहीं, लेकिन हमारा मकसद सबका साथ सबका विकास है. अब छत्तीसगढ़ का विकास देख लोगों को आश्चर्य होता है.
कांग्रेस पर लगाया नक्सलियों का साथ देने का आरोप
अपने संबोधन में पीएम ने सीधे तौर पर कांग्रेस पर अर्बन नक्सलियों को समर्थन देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को जवाब देना चाहिए कि जब सरकार अर्बन नक्सलियों पर कार्रवाई करती है तो वे उनका बचाव क्यों करते हैं? उन्होंने कहा कि जंगलों से दूर शहरों में बैठे ये अमीर लोग (अर्बन नक्सल) रिमोट कंट्रोल से आदिवासियों की जिंदगी को तबाह कर रहे हैं. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि आपकी जिंदगी बर्बाद करने वालों को क्या आप माफ करोगे? यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: राहुल गांधी ने नोटबंदी और राफेल मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरा, कहा- लोगों का बेवकूफ बनाया गया
पत्रकार को मारने वालों को क्रांतिकारी कहती है कांग्रेस
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पिछले दिनों हुए नक्सली हमले में दूरदर्शन के कैमरामैन की हत्या का भी जिक्र दिया. उन्होंने कहा कि क्या गुनाह था उनका, वह तो आपके सपनों के लिए कंधे पर कैमरा लेकर आए थे लेकिन उन्हें भी मार दिया गया. पीएम ने 2 दिन पहले पांच जवानों की शहादत का भी जिक्र किया. मोदी ने कहा, 'माओवादी निर्दोषों की हत्या करें और कांग्रेस के नेता उन्हें क्रांतिकारी कहें. क्या ऐसी कांग्रेस की जगह हिंदुस्तान में होनी चाहिए?' पीएम ने कांग्रेस पर देश को गुमराह करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि झूठी बातें करने वालों का कोई भविष्य नहीं है.
हमें अटल जी के सपनों को पूरा करना है
पीएम मोदी ने कहा कि बस्तर की हर सीट पर कमल खिलना चाहिए, अगर और कोई आ गया तो बस्तर के सपनों में दाग लगा देंगे. हमें अटल जी के सपनों को पूरा करना है, इसलिए हम बार-बार छत्तीसगढ़ में आए हैं. छत्तीसगढ़ अब 18 साल का हो रहा है, इसलिए हम इसके सपनों को पूरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए केंद्र की सरकार और राज्य की रमन सिंह सरकार लगातार कार्य कर रही है.