छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: पीएम मोदी ने निर्मल बाबा से की कांग्रेस की तुलना, परिवारवाद पर भी सुनाई खरी-खरी
पीएम ने कहा कि वो चुनौती देते हैं कि कांग्रेस में परिवार से बाहर का कोई शख्स एक बार सिर्फ पांच साल के लिए पार्टी का अध्यक्ष बने.
अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhatisgarh assembly Election 2018)के पहले चरण के लिए वोट डाले जा चुके हैं. सियासी पार्टियां अब दुसरे चरण में होने वाले वोटिंग के लिए प्रचार में जुट गई हैं. इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान वे कांग्रेस पर जमकर बरसे. पीएम मोदी ने कहा कि, "पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान कर छत्तीसगढ़ के बस्तर की जनता ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है."
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि देश के लोकतंत्र ने किसी एक परिवार को ठेका नहीं दिया है. उन्होंने कहा,"कांग्रेस पार्टी को नींद नहीं आ रही है कि हमारी राज-गद्दी को ये चायवाला कैसे चुरा ले गया.
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को अभी तक यकीन नहीं हो रहा है कि वे प्रधानमंत्री बन गए हैं.
पीएम ने कहा कि वो चुनौती देते हैं कि कांग्रेस में परिवार से बाहर का कोई शख्स एक बार सिर्फ पांच साल के लिए पार्टी का अध्यक्ष बने. ऐसा होने पर वो कहेंगे कि हां नेहरू जी ने वास्तव में लोकतांत्रिक व्यवस्था का निर्माण किया था.