चतरा लोकसभा सीट झारखंड: बीजेपी-कांग्रेस-आरजेडी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला

इस सीट पर कुल संख्या 13़12 लाख मतदाता हैं. इसमें 6़ 96 लाख पुरुष और 6़16 लाख महिला मतदाता हैं. यहां कुल 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस संसदीय सीट में सिमरिया, चतरा, मनिका, लातेहार और पांकी विधानसभा क्षेत्र है.

चतरा में महागठबंधन में दरार से BJP की राह आसान

Chatra Lok Sabha Constituency: सोमवार 29 अप्रैल को देश में चौथे चरण का मतदान हो रहा है. चौथे चरण में झारखंड की 3 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इन्ही तीन सीटों में से एक सीट है चतरा लोकसभा सीट. इस सीट पर बीजेपी, कांग्रेस और आरजेडी के बीच मुख्य मुकाबला है. 1957 में अस्तित्व में आई इस सीट से वर्त्तमान में बीजेपी के सुनील कुमार सिंह (Sunil Singh) सांसद है. पार्टी ने उन्हें फिर एक बार अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्हें आरजेडी के सुभाष यादव (Subhash Yadav) और कांग्रेस के मनोज प्रसाद यादव (Manoj Prasad Yadav) टक्कर दे रहे हैं.

वैसे इस सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के नजदीकी समझे जाने वाले सुभाष यादव के राजद के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर जाने से यहां विपक्षी महागठबंधन में दरार पैदा हो गई है, और मुकाबला त्रिकोणात्मक दिख रहा है. इस सीट के मतदाताओं ने इस चुनाव में स्थानीय उम्मीदवारों की मांग की थी, परंतु सभी दलों ने उनकी मांगों को अनदेखा कर एक बार फिर बाहरियों पर भरोसा जताया है.

यह भी पढ़े: झारखंड की लोहरदगा सीट पर सुदर्शन भगत और सुखदेव भगत के बीच है सीधा मुकाबला

चतरा लोकसभा सीट की अधिकांश आबादी गांवों में रहती है और इसमें अधिकतर अनुसूचित जाति के लोग शामिल हैं. हालांकि वैश्य, यादव समुदाय के मतदाता भी यहां के चुनाव परिणाम को प्रभावित करते रहे हैं.

इस सीट पर कुल संख्या 13़12 लाख मतदाता हैं. इसमें 6़ 96 लाख पुरुष और 6़16 लाख महिला मतदाता हैं. यहां कुल 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस संसदीय सीट में सिमरिया, चतरा, मनिका, लातेहार और पांकी विधानसभा क्षेत्र है.

Share Now

\