लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के तहत झारखंड (Jharkhand) की कुल 14 लोकसभा सीटों के लिए मतदान चार चरणों में होगा. झारखंड में चौथे चरण यानी 29 अप्रैल को तीन सीटों पर वोटिंग हो रही है. इन तीन सीटों में लोहरदगा (Lohardaga) सीट भी शामिल है. लोहरदगा सीट पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच है. बीजेपी ने लोहरदगा सीट से वर्तमान सांसद सुदर्शन भगत (Sudarshan Bhagat) को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं, कांग्रेस ने सुखदेव भगत (Sukhdeo Bhagat) को चुनावी मैदान में उतारा है. इन दोनों के अलावा कई और उम्मीदवार भी लोहरदगा सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में लोहरदगा सीट पर बीजेपी के सुदर्शन भगत ने जीत हासिल की थी. पिछले चुनाव में मोदी लहर के बावजूद बीजेपी के उम्मीदवार सुदर्शन भगत केवल 6,000 मतों के अंतर से जीत सके थे. सुदर्शन भगत को 2,26,666 मत तो कांग्रेस के रामेश्वर राव को 2,20,177 मत मिले थे. इस चुनाव में कांग्रेस को लोहरदगा सीट पर जीत दर्ज करने की उम्मीद है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: झारखंड की पलामू सीट पर विष्णु दयाल राम और घुरन राम के बीच कांटे की टक्कर
गौरतलब है कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. देशभर की 91 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को हुआ, तीसरे चरण का चुनाव 23 अप्रैल को हुआ, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को हो रहा है, पांचवे चरण का छह मई, छठे चरण का 12 मई और सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी.