चंद्रपुर लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें महाराष्ट्र की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद, नितिन गडकरी और नाना पटोले के बीच है टक्कर

महाराष्ट्र के चन्द्रपुर सीट (Chandrapur Seat) की तो बीजेपी ने वर्तमान सांसद हंसराज अहिर (Hansraj Ahir) पर एक बार फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है. जिनका सीधा मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश धानोरकर (Suresh Dhanorkar) से होने वाला है.

चंद्रपुर लोकसभा सीट( Photo Credits: File Photo)

लोकसभा चुनाव 2019 जो रविवार 19 मई को संपन्न हुए उनके शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र  के विदर्भ क्षेत्र की चंद्रपुर सीट  के रुझान भी आ रहे हैं. इस सीट बीजेपी के हंसराज अहिर (Hansraj Ahir) और कांग्रेस के सुरेश धानोरकर (Suresh Dhanorkar) मैदान में है. बता दें कि लोकसभा चुनावों के लिहाज से महाराष्ट्र एक अहम राज्य हैं जिसमें 48 लोकसभा सीट है. सूबे में 4 चरणों में लोकसभा चुनाव हुए थे. रविवार को आये ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन से आगे रहने का अनुमान लगाया गया है.

महाराष्ट्र के अहम सीटों में चंद्रपुर के इस सीट पर 2014 में मोदी लहर के दौरान बीजेपी हंसराज अहिर, कांग्रेस ने संजय देवतले, आम आदमी पार्टी से वामनराव सदाशिव छतप चुनाव मैदान में थे. लेकिन बीजेपी से हंसराज अहिर ने कांग्रेस उम्मीदवार संजय देवतले को मात देकर चुनाव जीत गए. हंसराज अहिर को 5,08,049 वोट मिले थे वहीं, संजय देवतले ने 2,71,780 वोट हासिल हुए थे. आम आदमी पार्टी के वामनराव सदाशिव छतप ने 2,04,413 वोट हासिल किए थे. यह भी पढ़े: अमरोहा लोकसभा सीट: जानें 2019 के उम्मीदवार, मौजूदा सांसद, मतदान की तारीख और चुनाव परिणाम

चंद्रपुर सीट का इतिहास

देश आजाद होने के बाद पहली बार 1952 में लोकसभा के लिए जब चुनाव हुआ, उस समय इस सीट से अब्दुल्लाभाई मुल्ला तहेराली चुनाव जीते थे. इसके बाद इस सीट से कांग्रेस के उम्मीवार 1957 में वी एन स्वामी चुनाव जीते थे. फिर 1962 में लाल श्याम शाह निर्दलीय जीत दर्ज करने में सफल रहे. लेकिन उनके इस्तीफे के बाद यहां 1964 में उपचुनाव हुए. इसमें दोबारा कांग्रेस ने जीत दर्ज की, जी एम कन्नमवार सांसद बने.

चंद्रपुर लोकसभा सीट पर 1996 में बीजेपी हुई इंट्री

चंद्रपुर की इस लोकसभा सीट पर अब तक कांग्रस निर्दलीय और दूसरी पार्टी के नेताओं चुनाव जीतते आ रहे थे. लेकिन इस सीट पर बीजेपी 1996 में पहली बार इंट्री की. बिजेपी के उम्मीदवार हंसराज अहिर चुनकर लोकसभा पहुंचे थे. जिसके बाद अगले चुनाव में वे हार गए. लेकिन बीजेपी ने चंद्रपुर लोकसभा सीट पर 2004 में के बार फिर से हंसराज अहिर चुनाव जीते. जिसके बाद वह 2009 और 2014 में भी जीतने में सफल रहे. लगातार चुनाव जीतने को लेकर उन्हें पार्टी की तरफ से गिफ्ट मिला और मोदी सरकार में वो केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भी बनाए गए

चंद्रपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें आती है.

बता दें कि चंद्रपुर लोकसभा के अंतर्गत 6 विधानसभा सीट आती है. इसमें राजुरा, चंद्रपुर, बल्लारपुर, वरोरा, वणी और अर्नी विधानसभा सीट शामिल हैं. राजुरा, चंद्रपुर, बल्लारपुर, वणी और अर्नी में बीजेपी के विधायकों का कब्जा है तो वहीं वहीं वरोरा में शिवसेना का कब्जा है.

बता दें कि पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को इस सीट पर भी वोट डाले जाने वाले हैं. वहीं वोटों की गिनती 23 मई को होगा. ऐसे में देखने वाली बात होगी इस तीन बार से इस सीट से चुनाव जीतते आ रहे हंसराज अहिर को सफलता मिलती है या नहीं ?

Share Now

\