Champai Soren Resigns: चंपई सोरेन ने दिया CM पद से दिया इस्तीफा, अब हेमंत सोरेन बनेंगे झारखंड के मुख्यमंत्री
चंपई सोरेन ने बुधवार शाम को राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंपा. इसके बाद, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है.
झारखंड में एक बड़ा राजनीतिक बदलाव देखने को मिला है, जहां चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. चंपई सोरेन ने बुधवार शाम को राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंपा. इसके बाद, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. इसका मतलब है कि हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं!
JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायकों के बीच सहमति बनने के बाद, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में वापसी कर रहे हैं. बुधवार को सूत्रों ने यह जानकारी दी.
गठबंधन के नेता और विधायक एकमत से हेमंत सोरेन को रांची में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के आवास पर हुई बैठक में JMM विधानमंडल दल का नेता चुना. पार्टी के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी PTI को बताया, 'बैठक में चंपई सोरेन की जगह हेमंत सोरेन को लाने का निर्णय लिया गया है.'
झारखंड में सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद, JMM के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा, "सीएम (चंपई सोरेन) ने आपको सब कुछ बता दिया है. हम आपको सब कुछ विस्तार से बताएंगे. हमने सभी प्रक्रियाओं का पालन किया है."