आयुष्मान भारत योजना पर दिल्ली और केंद्र सरकार आमने-सामने, स्वास्थ्य मंत्री ने सीएम केजरीवाल को इस तरह दिया जवाब

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना से 10 गुनी बड़ी और व्यापक है. वहीं केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की दिलचस्पी दिल्ली की जनता के कल्याण में नहीं है.

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और अरविंद केजरीवाल (Photo Credits- PTI)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और केंद्र सरकार के बीच टकराव का नया मुद्दा आयुष्मान भारत योजना बन गई है. केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू न करने देने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. वहीं सीएम केजरीवाल का दावा है कि दिल्ली सरकार पहले ही सभी को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं दे रही हैं और इसलिए दिल्ली वालों को आयुष्मान भारत योजना की जरूरत नहीं है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना से 10 गुनी बड़ी और व्यापक है. वहीं केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की दिलचस्पी दिल्ली की जनता के कल्याण में नहीं है.

केजरीवाल का मोहल्ला क्लिनिक भी पूरी तरह से फ्लॉप : हर्षवर्धन

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर उनके इस फैसले पर दुख जताया है. हर्षवर्धन ने अपने पत्र में लिखा कि मुझे यह देख बहुत पीड़ा हुई कि आपने मेरी आयुष्मान भारत योजना को लागू करने के निवेदन का जवाब सोशल मीडिया पर दिया. इससे पता चलता है कि आप दिल्ली के लोगों के भले में बहुत कम दिलचस्पी रखते हैं.

यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल की 'महिलाओं को मुफ्त यात्रा' घोषणा पर बीजेपी का वार, मनोज तिवारी ने कहा- जमीन खिसक रही तो ले रहे ऐसे फैसले

हर्षवर्धन ने कहा केजरीवाल का यह दावा कि दिल्ली सरकार पहले ही सभी को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं दे रही हैं और इसलिए दिल्ली वालों को आयुष्मान भारत योजना की जरूरत नहीं है, पूरी तरह से गलत है. हर्षवर्धन ने आगे लिखा कि आपकी बड़ी-बड़ी योजनाएं भी साढ़े चार साल गुजर जाने के बावजूद लागू नहीं हो सकी हैं. यहां तक की आपका मोहल्ला क्लिनिक भी पूरी तरह से फ्लॉप है.

दिल्ली सरकार vs केंद्र सरकार 

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आयुष्मान भारत योजना को शहर में लागू करने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने निशाना साधते हुए कहा, "अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री के तौर पर आपका कार्यकाल समाप्त होने वाला है. आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आपने एक के बाद एक ऐसी अजीब योजनाएं ला कर लोगों को बेवकूफ बनाना शुरू कर दिया है, जो कभी शुरू ही नहीं होंगी."

केंद्रीय मंत्री ने अपने पत्र में लिखा, "आपके मोहल्ला क्लीनिक बेहद फ्लॉप साबित हुए और दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में मरीज की देखभाल का जो हाल है, वह हम सब देख ही रहे हैं." अपने पत्र में केंद्रीय मंत्री ने आयुष्मान भारत योजना के कई फायदे भी गिनाए.

Share Now

\