नई दिल्ली, 4 जनवरी: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जेड-प्लस श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा प्रदान की गयी है जिसमें केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के सशस्त्र कमांडो उनकी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. Target Killing in Kashmir: कश्मीर में 'टारगेट किलिंग' रोकने के लिए CRPF का बड़ा फैसला, 1800 अतिरिक्त जवानों की होगी तैनाती
उन्होंने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को यह काम सौंपा गया है. बोस जब देश के किसी भी हिस्से की यात्रा पर जाएंगे तो करीब 25 से 30 सशस्त्र जवानों की टुकड़ी बारी-बारी से उन्हें सुरक्षा प्रदान करेगी.
अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की सिफारिश पर सुरक्षा बढ़ाई है. एजेंसियों ने सुरक्षा की समीक्षा की थी. केरल कैडर के 1977 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी बोस को पिछले साल नवंबर में पश्चिम बंगाल का राज्यपाल का नियुक्त किया गया था. बोस से पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे जगदीप धनखड़ को भी उनके कार्यकाल में सीआरपीएफ की जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुयी थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)