CBI Raids in West Bengal: संदेशखाली मामले में सीबीआई की पश्चिम बंगाल में कई ठिकानों पर छापेमारी, हथियार भी बरामद!
CBI (img-WIKIPEDIA)

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने राज्य में कई ठिकानों पर छापेमारी की है. सूत्रों के मुताबिक, इन छापों के दौरान सीबीआई को हथियार भी बरामद हुए हैं.

हालांकि, सीबीआई ने अभी तक छापेमारी की संख्या या किन-किन ठिकानों पर यह कार्रवाई की गई है, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. माना जा रहा है कि ये छापेमारी उन लोगों के ठिकानों पर की गई हैं, जो संदेशखाली मामले में सीबीआई जांच के दायरे में आते हैं.

क्या है संदेशखाली मामला?

गौरतलब है कि संदेहखाली, उत्तर 24 परगना जिले का एक इलाका है. यहां कथित तौर पर महिलाओं के खिलाफ यौन अपराध और जबरन जमीन अधिग्रहण के मामले सामने आए थे. इस मामले में गिरफ्तार किए गए टीएमसी नेता शाहजहां शेख का नाम भी सामने आया था. कलकत्ता हाईकोर्ट ने जनवरी में इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. तब से सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है. कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इस केस में पहली FIR दर्ज की है। इसमें 5 मुख्य आरोपियों के नाम शामिल हैं. मामले में 3 आरोपी शाहजहां शेख, शिबू हाजरा और उत्तम सरदार हिरासत में हैं.

छापेमारी से क्या मिल सकता है?

सीबीआई की ताजा छापेमारी से जांच को अहम सबूत मिलने की उम्मीद जगी है. हथियारों की बरामदगी मामले को एक नया मोड़ दे सकती है. माना जा रहा है कि सीबीआई को इन छापों के दौरान दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य सबूत भी मिल सकते हैं, जो मामले की तह तक पहुंचने में मददगार साबित होंगे. आने वाले दिनों में सीबीआई इस मामले में क्या कार्रवाई करती है, इस पर सबकी निगाहें रहेंगी.