तिरुंतपुरम: नागरिकता संशोधन कानून 2019 के खिलाफ केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) और विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला (Ramesh Chennithala) ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को तिरुंतपुरम में नागरिकता कानून के खिलाफ संयुक्त विरोध प्रदर्शन में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला शामिल हुए. इस विरोध प्रदर्शन में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, अभी जो माहौल है वह बीजेपी-आरएसएस द्वारा बनाया गया है, वे अपने एजेंडे को लागू करने की कोशिश कर रहे हैं. देश में स्थिति अस्थिर है. केरल नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ एक साथ खड़ा है.
सीएम विजयन ने कहा, केरल की जनता नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हैं. बता दें कि केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने इस बिल का विरोध कर रहे हैं. मुख्यमंत्री का कहना है यह बिल धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक चरित्र पर हमला है. केरल में इस बिल को स्वीकार नहीं किया जाएगा क्योंकि सरकार धार्मिक आधारों पर लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है.
केरल में विरोध-
Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan at LDF-UDF joint protest: The present atmosphere has been created by BJP-RSS,they are trying to implement their agenda. Situation in the country is volatile.Kerala is standing together against the #CitizenshipAmendmentAct https://t.co/EqseGb39tI pic.twitter.com/AwJdxtiVuL
— ANI (@ANI) December 16, 2019
बता दें कि केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, नागरिकता संशोधन कानून भारत की धर्मनिरपेक्षता छवि के विरुद्ध है. कैप्टन ने कहा कि पंजाब किसी हालत में नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूर नहीं करेगा. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा था, हम बंगाल में नए नागरिकता कानून को लागू नहीं होने देंगे.