CAA Protest: यूपी पुलिस ने राहुल और प्रियंका गांधी को मेरठ के बाहर रोका, हिंसा पीड़ितों के परिजनों से करने जा रहे थे मुलाकात
राहुल और प्रियंका गांधी को पुलिस ने रोका ( फोटो क्रेडिट- ANI )

मेरठ:- कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra) को यूपी पुलिस ने मेरठ पहुंचने से पहले ही यूपी बॉर्डर पर ही रोक लिया है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा हिंसा में मारे गए प्रदर्शनकारियों के परिजनों से मुलाकात करने मेरठ (Meerut ) जा रहे थे. कुछ दिनों पहले नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के विरोध में हिंसा की घटना हुई थी. जिसमें कुछ प्रदर्शकारियों की मौत हो गई थी. उनके वहां पहुंचने से पहले ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पुलिस ने दिल्ली-मेरठ हाइवे स्थित परतापुर थाने के पास रोक लिया. इससे पहले प्रियंका गांधी ने पहले बिजनौर का दौरा किया था और हिंसा में मारे गए दो लोगों के परिजनों से मुलाकात की थी.

प्रियंका गांधी ने बिजनौर जिले के नहटौर क्षेत्र में गई थी. जहां पर जहां नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर हाल ही में हुई हिंसा में दो प्रदर्शनकारी मारे गए थे. प्रियंका गांधी ने वहां मारे गए अनस और सुलेमान के परिवार के लोगों से मिलीं थी. प्रदर्शनकारियों पर पुलिस के कथित अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन और सोमवार को दिल्ली में राजघाट पर नए नागरिकता कानून को रद्द करने की मांग के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले शुरू करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश को उसके कपड़ों से पहचानते हैं, क्योंकि वे दो करोड़ रुपये का सूट पहनते हैं. यह भी

यह भी पढ़ें:- पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ को जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने रोका, दिखाए काले झंडे

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ यूपी में उग्र विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते शनिवार को कानपुर और रामपुर में प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई थी. जिसमें रामपुर में एक की मौत हो गई, अन्य जिलों में छिटपुट घटनाएं हुई हैं. वहीं पुलिस के मुताबिक, अब तक विरोध प्रदर्शनों के दौरान 11 दिनों के भीतर 15 लोगों की मौत हो चुकी है और 705 गिरफ्तारियां हुई हैं. वहीं 4500 लोगों को हिरासत में लिया गया है.