कोलकाता:- पश्चिम बंगाल (West Bengal) के गवर्नर जगदीप धनखड़ ( Governor Jagdeep Dhankhar) ने कहा कि यह मेरे लिए दर्दभरा पल है. अंदर छात्र अपनी डिग्री पाने के लिए इंतजार कर रहे हैं। लेकिन मुट्ठी भर लोगों ने मुझे बाहर रोक लिया है. कानून का पतन हो गया है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. सरकार ने शिक्षा को बंदी बना लिया है. स्टूडेंट्स के विरोध प्रदर्शन के बाद गवर्नर जगदीप धनखड़ वहां से वापस लौट गए. गवर्नर जगदीप धनखड़ जादवपुर विश्वविद्यालय ( Jadavpur University) के कुलाधिपति के तौर पर वहां एक बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे. नागरिकता कानून और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एनआरसी को लेकर राज्यपाल के रुख का विरोध कर रहे छात्रों ने उनकी कार को घेर लिया था.
बता दें कि इससे पहले सोमवार के दिन भी विरोध कर रहे छात्रों ने उनकी कार को घेर लिया था. उनकी कार दोपहर बाद करीब दो बजे जैसे ही मुख्य द्वार पर पहुंची वैसे छात्रों ने घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद प्रदर्शन के बीच धनखड़ करीब 30 मिनट तक वहां फंसे रहे. ठीक उसी तरह से आज भी गवर्नर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने गए थे लेकिन वहां छात्रों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और उन्हें रोक दिया. यह भी पढ़ें:- CAA के खिलाफ नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्रकुमार ने उठाई आवाज, कहा- मुसलमानों को क्यों नहीं किया शामिल?
#WATCH: West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar at Jadavpur University after being blocked outside by protesting students, says"It's a painful moment for me as a Chancellor&Governor.There's total collapse of rule of law in the state.The state Govt has put education in captivity." pic.twitter.com/GcayRcxqef
— ANI (@ANI) December 24, 2019
पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ लगातार प्रदर्शन जारी है. सीएम ममता बनर्जी ने तो केंद्र को खुली चुनौती दे डाली है कि उनके राज्य में लागू नहीं होने नहीं देंगी. इसी कड़ी में लगातार ममता बनर्जी केंद्र और बीजेपी का विरोध कर रही है. ममता बनर्जी कह चुकी हैं कि जब तक मैं जिंदा हूं, मैं एनआरसी अथवा नागरिकता कानून कभी लागू नहीं करूंगी.