नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में प्रस्ताव लाने के बाद केरल में तकरार बढ़ता ही जा रहा है. केरल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) के विधायकों ने राज्य विधानसभा में सीएए, एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान (Governor Arif Mohammad Khan) के सदन में आते ही 'रिकॉल गवर्नर' (Recall Governor) के नारे भी लगाए. जिसके बाद केरल विधानसभा में मार्शल द्वारा गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान के लिए प्रदर्शनकारियों को हटा रास्ता बनाया गया. इस दौरान सदन में मार्शल गवर्नर के रास्ते की अगवानी करते हुए संदेश के लिए उनके स्थान तक ले गए. लेकिन जैसे ही आरिफ मोहम्मद खान के संदेश के दौरान UDF के सभी विधायक सदन से उठकर बहार चले गए.
अपने भाषण के दौरान गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान कहा कि मैं CAA के विरोध वाला पैरा पढ़ रहा हूं. मैं ऐसा नहीं चाहता था लेकिन केरल के मुख्यमंत्री के कहने पर इसे पढ़ रहा हूं. जो कार्यक्रम के पॉलिसी के खिलाफ है. बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून पर जारी बवाल के बीच केरल में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और केरल सरकार बीच ठनी हुई है.
केरल के गवर्नर ने कहा:-
#WATCH Kerala Governor in state assembly: I'm going to read this para (against CAA) because CM wants me to read this, although I hold the view this doesn't come under policy or programme. CM has said this is the view of government, & to honor his wish I'm going to read this para. pic.twitter.com/ciCLwKac3t
— ANI (@ANI) January 29, 2020
गवर्नर के खिलाफ नारेबाजी:-
Thiruvananthapuram: State assembly marshals escort Kerala Governor Arif Mohammad Khan to his chair as United Democratic Front (UDF) MLAs continue to raise slogans of "recall Governor". pic.twitter.com/WHoIivugM5
— ANI (@ANI) January 29, 2020
बता दें कि केरल विधानसभा में नागरिकता संशोधन कानून (CAA)को हटाने के लिए पास हुए प्रस्ताव को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने गलत करार दिया है. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा था, नागरिकता का मामला केंद्र सरकार का विषय है, इसको लेकर राज्य सरकार के प्रस्ताव पारित करने का कहीं कोई संवैधानिक आधार नहीं है. जिसके बाद से केरल सरकार और गवर्नर के बीच तानानी चल रही है.