CAA Protest: शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, कहा- ये संविधान बचाने की लड़ाई है 

नागरिकता कानून को लेकर देश में विरोध जारी है. दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने इसे लागू भी कर दिया है. इसके साथ ही सीएए को लेकर विपक्ष पूरी तरह हमलावार है. वही गृहमंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया है कि जितना चाहे विरोध कर लो, सीएए को वापस नहीं लिया जाएगा। इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे सीएए के विरोध प्रदर्शन में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पहुंचे हुए हैं. इस दौरान वो वहां लोगों से मुलाकात कर रहे हैं.

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद शाहीन बाग पहुंचे (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर देश में विरोध जारी है. दूसरी तरफ केंद्र सरकार (Modi Government) ने इसे लागू भी कर दिया है. इसके साथ ही सीएए को लेकर विपक्ष पूरी तरह हमलावार है. वही गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने साफ कर दिया है कि जितना चाहे विरोध कर लो, सीएए को वापस नहीं लिया जाएगा. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में चल रहे सीएए के विरोध प्रदर्शन में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Bhim Army chief Chandrashekhar Azad) पहुंचे हुए हैं. इस दौरान वो वहां लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये संविधान (Constitution) बचाने की लड़ाई है.

ज्ञात हो कि इससे पहले कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने ट्वीट कर कहा कि वे आज शाम दिल्ली के शाहीन बाग जाने वाले हैं. उल्लेखनीय है कि नागरिकता कानून, एनआरसी (National Register of Citizens) और एनपीआर को लेकर शाहीन बाग में पिछले एक महीने से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन जारी है. यह भी पढ़े-CAA Protest: शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से दिल्ली पुलिस ने की कालिंदी कुंज मार्ग खोलने की अपील

भीम आर्मी चीफ शाहीन बाग के प्रदर्शन में हुए शामिल, देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को तीस हजारी कोर्ट ने दिल्ली आने की सशर्त अनुमति मंगलवार को दी थी. वही दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से कालिंदी कुंज-शाहीन बाग मार्ग को खोलने की अपील की है.

Share Now

\