CAA Protest: अधीर रंजन चौधरी बोले-ट्रिपल तलाक पर आंसू बहाने वाले PM मोदी को मां और बहनों से मिलने के लिए शाहीन बाग जाना चाहिए
नागरिकता कानून को लेकर देश में घमासान जारी है. इसे लेकर पूरा विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. वही दूसरी तरफ अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहनेवाले कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर एक बड़ा बयान देकर राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है. नागरिकता कानून को लेकर राजधानी के शाहीन बाग में जारी विरोध प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अगर पीएम मोदी ईमानदार हैं, तो उन्हें शाहीन बाग जाना चाहिए.
नई दिल्ली. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर देश में घमासान जारी है. इसे लेकर पूरा विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर हमलावर है. वही दूसरी तरफ अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहनेवाले कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury) ने एक बार फिर एक बड़ा बयान देकर राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है. नागरिकता कानून को लेकर राजधानी के शाहीन बाग (Shaheen Bagh Protest) में जारी विरोध प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अगर पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ईमानदार हैं, तो उन्हें शाहीन बाग जाना चाहिए.
अधीर रंजन ने आगे कहा कि ट्रिपल तलाक कानून के वक्त मुस्लिम बहनों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी आंसू बहा रहे थे, अब उन्हें दिल्ली के शाहीन बाग जाना चाहिए. शाहीन बाग में जहां माताएं और बहनें इस मुद्दे को लेकर धरने पर बैठी हैं, उन्हें वहां जाना चाहिए और लोगों से मुलाकात करनी चाहिए.
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 40 दिनों से अधिक समय से नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. इससे पहले भी कांग्रेस सांसद ने पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला बोला था. पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि हां मैं पाकिस्तानी हूं. तुम लोगों (मोदी-शाह) को जो करना है कर लो.