Assam Assembly Election 2021: प्रियंका गांधी का बड़ा बयान- असम में कांग्रेस सत्ता में आई तो CAA रद्द करेंगे और देंगे 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी
प्रियंका गांधी (Photo Credits ANI)

Assam Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी के साथ ही असम में भी विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद इन सभी राज्यों में राजनीतिक पार्टियां जीत को लेकर मतदाताओं के बीच चुनावी वादे करने शुरू कर दी है. असम में  होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) मंगलवार को राज्य के दौरे पर पहुंची. उन्होंने तेजपुर में पार्टी की तरफ से आयोजित एक सभा के दौरान CAA को रद्द करने के साथ ही लोगों के बीच कई वादे किये.

प्रियंका गांधी ने कहा, असम में कांग्रेस सत्ता में आई तो वो संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को रद्द करने के लिए नया कानून लाएगी. वहीं उन्होंने आगे राज्य के युवाओं से लुभाने वादे करते हुए कहा कि असम में कांग्रेस की सरकार बनती है तो कम से कम पांच लाख सरकारी नौकरियां युवाओं को दी जाएंगी. यह भी पढ़े: Assam Assembly Election 2021: असम विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आठ समितियों का किया गठन

प्रियंका गांधी अपने चुनावी वादे को लेकर यही नहीं रुकी. उन्होंने आगे कहा, सत्ता में आने के बाद 200 यूनिट बिजली लोगों को मुफ्त में मिलेंगे. इससे आपके साल में काफी पैसे बचेंगे. वहीं उन्होंने आगे घोषणा करते हुए कहा गृहणियों को प्रति माह दो हजार रुपये गृहणी सम्मान के रूप में मिलेंगे. चाय के बगान में श्रमिकों को 365 रुपये का वेतन मिलेगा.

बता दें कि असम में विधानसभा की कुल 126 सीटें हैं. इन प्रमुख सीटों के लिए तीन चरण 27 मार्च, 1 और 6, अप्रैल को वोट डाले जायेंगे. जिन वोटों की गिनती 2 माई को की जायेंगी. नतीजे भी उसी दिन घोषित किये जायेंगे.